18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या: हनुमानगढ़ी से राम मंदिर तक बनेगा ‘सुग्रीव पथ’, रामलला का दर्शन करने में होगी आसानी

योगी सरकार अयोध्या में हनुमान गढ़ी से लेकर राम मंदिर तक 11.8 करोड़ की लागत से सुग्रीव पथ बनवाएगी। इससे अब रामलला का दर्शन करने में आसानी होगी।

2 min read
Google source verification
Sugriv Path will be built from Hanumangarhi to Ram Mandir at a cost of Rs 1.81 crore.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या में तीर्थ यात्रा को बढ़ाने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने अयोध्या में सुग्रीव पथ नाम से एक नया मार्ग बनाने का एलान किया है, जो हनुमान गढ़ी से राम जन्मभूमि मंदिर से जोड़ेगा। 290 मीटर लंबे मार्ग से रामभक्तों को हनुमान गढ़ी से राम मंदिर तक पहुंचने के लिए आसानी होगी।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में दर्शन को आने वाले भक्तों की भीड़ बढ़ गई है। इससे ट्रैफिक भी बाधित होती है। सुग्रीव पथ बनाने का निर्णय राम लला के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन दो से ढाई लाख तक आने वाले भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है।


अयोध्या में तीर्थ यात्रा को बढ़ाने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे लेकर योगी सरकार कई तरह की योजनाओं पर काम कर रही है। नए मार्ग बनने से मंदिर दर्शन करने में लोगों को आसानी होगी। सुग्रीव पथ के निर्माण की अनुमानित लागत 11.81 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसके बन जाने से भक्तों को राम मंदिर तक प्रवेश में कोई दिक्कत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले ही अलग हो जाएंगी अखिलेश और राहुल की राहें, ये सीट छोड़ने को तैयार नहीं कांग्रेस, दोनों में बढ़ी तल्खी


बजट में से 5.1 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए निर्धारित किए गए हैं, जबकि बाकी रकम का इस्तेमाल 17 मीटर की चौड़ाई वाला गलियारा बनाने के लिए किया जाएगा। इसमें एक पांच मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जाएगा ताकि पैदल चलने वाले भक्तों को परेशानी ना हो।

सुग्रीव पथ के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है, जिसके अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लानी होगी। योगी सरकार भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुग्रीव पथ का निर्माण करा रही है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग