15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रस्ट में योगी को शामिल न किए जाने पर महंत सुरेश दास और धर्मदास ने जताई आपत्ति, जा सकते हैं कोर्ट

दिगंबर अखाड़े प्रमुख सुरेश दास ने और वैष्णव वैरागी अखाड़ों की निर्वाणी के महंत और हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास ने भी ट्रस्ट में शामिल न किए जाने पर आपत्ति जताई है।

2 min read
Google source verification
ट्रस्ट में योगी को शामिल न किए जाने पर सुरेश दास और धर्मदास जताई आपत्ति, ट्रस्ट में यूपी के दो आईएएस अफसर भी शामिल

अयोध्या. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक के बाद दिगंबर अखाड़े ने ट्रस्ट में योगी आदित्यनाथ और गोरक्षनाथ पीठ को शामिल न किए जाने का मुद्दा उठाकर ही मतभेद शुरू कर दिया है। वहीं वैष्णव वैरागी अखाड़ों की निर्वाणी के महंत और हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास ने भी ट्रस्ट में शामिल न किए जाने पर आपत्ति जताई है। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार द्वारा बनाए गए ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई जिसमें नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को महामंत्री चुना गया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानसचिव नृपेंद्र मिश्र को मंदिर भवन निर्माण समिति का चेयरमैन चुना गया।ट्रस्ट में यूपी के दो आईएएस अफसरों को नामित सदस्य बनाया गया है। ये दो अफसर योगी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा हैं।

ये भी पढ़ें - राम मंदिर निर्माण को लेकर नृत्य गोपाल दास ने दिया बड़ा बयान, राम नवमीं के नहीं होगा मन्दिर का निर्माण, मॉडल वहीं रहेगा

दिगंबर अखाड़े के प्रमुख सुरेश दास ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरक्षनाथ पीठ दोनों को ही शामिल नहीं कर उन्हें नजरअंदाज किया गया है। मंदिर आंदोलन में सबसे प्रमुख भूमिका दिगंबर अखाड़े और गोरखपुर की गोरक्षनाथ पीठ और उनके महंत की रही है, लेकिन ट्रस्ट के गठन में इस सबको को अनदेखा किया गया। इस ट्रस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ तक को भी इससे अलग रखा गया।साथ ही कहा कि दिगंबर अखाड़ा भिखमंगा नहीं, जिसे कुछ इस ट्रस्ट से चाहिए। हालांकि सुरेश दास ने मंहत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है।

ये भी पढ़ें - शरद पवार ने भाजपा के खिलाफ दिया बड़ा बयान, लोगों को मजहब के हिसाब से बांट रही भाजपा सरकार

धर्मदास को ट्रस्ट की बैठक में नहीं किया गया शामिल

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में मतभेदों का एक और दौर भी उस समय सामने आया जब हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास को ट्रस्ट की बैठक में शामिल नहीं किया गया। बताया जाता है कि ट्रस्ट की बैठक के दौरान वैष्णव वैरागी अखाड़ों की निर्वाणी अणी के महंत और अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास भी ट्रस्ट की बैठक के दौरान पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें बैठक में शामिल नहीं किया गया और बैठक कक्ष से दूर अलग कमरे में बिठा दिया गया। गौरतलब है कि महंत धर्मदास काफी लम्बे समय से ट्रस्ट में शामिल होने की मांग कर रहे हैं। वे नए निर्मित हो रहे मंदिर में पुजारी बनना चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर उन्हें ट्रस्ट में शामिल नहीं किया गया और रामलला की सेवा पूजा का अधिकार नहीं दिया गया तो वे मामले को कोर्ट में ले जा सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग