23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम जन्मभूमि परिसर के पास पकड़ा गया संदिग्ध, हेलमेट में कैमरा लगाकर येलो जोन में चला रहा था बाइक

Ram Mandir Ayodhya: आज यानी मंगलवार दोपहर को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के गेट नंबर दस पर तैनात सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति के हेलमेट पर एक कैमरा लगा हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification
suspect_arrested_near_ram_mandir_.jpg

Ram Mandir Ayodhya: आज यानी मंगलवार दोपहर को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के गेट नंबर दस पर तैनात सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति के हेलमेट पर एक कैमरा लगा हुआ था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति मैप इन इंडिया का कर्मचारी है और वह सर्वे का काम कर रहा था। हालांकि, सर्वे के लिए अभी तक कंपनी को अनुमति नहीं मिली है। वर्तमान में अयोध्या पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

आज दोपहर छत्तीसगढ़ के रहने वाले निवासी भानू पटेल बाइक पर सवार होकर येलो जोन में घूम रहा था। उसके हेलमेट पर एक कैमरा भी लगा था। येलो जोन के पास संदिग्ध तरीके से घूमने के कारण राम जन्मभूमि के गेट नंबर दस पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और जांच, तलाशी करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर थाना के पुलिस अधिकारियों और कई खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है।

मामले को लेकर एसपी ने क्या बताया
सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि जांच में पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति मैप इन इंडिया का कर्मचारी है। कंपनी ने जिला प्रशासन के पास सर्वे करने के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली है। इसके बावजूद उक्त कर्मचारी सर्वे कार्य में लगा हुआ था। एसपी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने संदिग्ध के पहचान की पुष्टि की है। उसके आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों के आधार पर उसके पते आदि की भी जांच की गई है। साथ ही अभी उससे और पूछताछ जारी है।