30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामायण के प्रसंगों पर तैयार हो रही झांकियों का अयोध्या में होगा प्रदर्शन

-28 लोक नृत्य कलाकारों के प्रदर्शन के साथ 11 झांकियों की निकाली जाएगी शोभायात्रा-शोभायात्रा में विदेशी मेहमान भी होंगे शामिल

2 min read
Google source verification
रामायण के प्रसंगों पर तैयार हो रही झांकियों का अयोध्या में होगा प्रदर्शन

रामायण के प्रसंगों पर तैयार हो रही झांकियों का अयोध्या में होगा प्रदर्शन

अयोध्या : राम नगरी में होने वाली तीसरे दीपोत्सव के दौरान निकले वाली झांकी नगर में विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक के झांकी के आयोजन में 28 लोक नृत्य की टीम के साथ 11 झांकियां रामायण के प्रसंगों पर तैयार कर निकाली जाएगी।
अयोध्या साकेत महाविद्यालय में तैयार हो रही 11 झांकियों को इस बार 20 प्रसंगों पर तैयारी किया जा रहा है जिसमें तुलसीदास जी द्वारा मानव रचना, पुत्रेष्ठि यज्ञ, रामजन्म बालकांड, गुरुकुल शिक्षा, राम सीता विवाह धनुष यज्ञ, अहिल्या उद्धार, राम वनगमन, बालि सुग्रीव युद्ध, सीता हरण, पंचवटी, लंका दहन, ताड़का वध, राम द्वारा शिवलिंग की स्थापना, राम द्वारा रामेश्वरम सेतु का निर्माण करने में गिलहरी का योगदान, राम रावण युद्ध, राम राज्याभिषेक, पुष्पक विमान, राम भरत मिलाप, सुरसा प्रसंग एवं केवट प्रसंग पर होगा। साथ ही तैयार हो रही झांकियों पर सरकार के द्वारा आम जनमानस तक दी जाने वाली योजनाओं को भी दर्शाया जाएगा जिसमें सबको सुरक्षा भयमुक्त समाज, बच्चों की शिक्षा का अधिकार, किसान ऋण माफी, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, एंटी रोमियो, सामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान, उत्तर प्रदेश में फूलों का निर्माण, सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास, अपराधियों व भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान, कानून व्यवस्था एवं जरूरतमंदों के साथ सरकार का दृश्य दर्शाया जाएगा। वही 26 अक्टूबर को निकलने वाली झांकियों के साथ 28 लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा अपने कलाओं का प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग पर निकलेंगे वहीं इस शोभायात्रा में अयोध्या के नागरिक व बाहर से आए पर्यटक भी शामिल होंगे। प्रसंगों को तैयार करने आए कलाकार मनीष कुमार ने बताया कि इस बार कई नई प्रसंगों को तैयार किया जा रहा है यह पूरा कार्य 10 दिन के अंदर किया जाना होता है जल्द सभी प्रसंग तैयार होंगे और दीपोत्सव के पहले ही अयोध्या की सड़कों पर ट्रायल भी लिया जाएगा।