
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में। कुचब दिनों पहले सीएम योगी ने अयोध्या में सुरक्षा का मुआयना करते हुए हाईलेवल मीटिंग भी की थी। अब इसी बीच मेल के जरिए श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ये धमकी भरा मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को मिला। साथ ही उन्हें भी मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार, धमकी भरा मेल भेजने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है। यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। यूपी पुलिस के साथ-साथ एटीएस की टीम को भी मामले की जांच में शामिल किया गया है। दोनों टीम मेल भेजनेब वाले को ट्रेस कर रही है।
बता दें, मामले को लेकर एफआईआर यूपी-112 में तैनात इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने दर्ज की है। एफआईआर के अनुसार, भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने ट्विटर पर इस धमकी भरे मेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए यूपी-112 को टैग किया, जिसमें बताया कि जुबेर खान नाम के आरोपी की तरफ से उनको 27 दिसंबर की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर एक मेल भेजा गया, जिसमें लिखा था कि सीएम योगी, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने जीना बेहाल कर रखा है। और तुम भी बहुत गो सेवक बने हो। इसलिए सभी को बम से उड़ा दिया जाएगा। साथ ही मेल में आगे लिखा था, अयोध्या के श्रीराम मंदिर को भी उड़ाएंगे। और इन सब की जिम्मेदारी आईएसआई ले रहा है।
सुशांत गोल्फ सिटी एसएचओ ने क्या कहा?
मामले को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी एसएचओ ने राजस्थान पत्रिका से बात करते हुए बताया कि मेल के जरिए राम मंदिर, सीएम योगी व एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मामला दर्ज कर ली गई है। मामले में आगे उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया।
Published on:
31 Dec 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
