लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शनिवार की देर शाम धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंची। इससे पूर्व उन्होंने फैज़ाबाद के सर्किट हाउस में रुक कर थोड़ी देर विश्राम किया। उसके बाद उन्होंने अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी और कनक भवन में दर्शन किया। सुश्री उमा भारती अयोध्या के मानस भवन परिसर में रात्रि प्रवास करेंगी, जिसके बाद अगली सुबह रविवार रामलला का दर्शन करने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना होंगी।