
गुरुवार की देर रात अयोध्या जिले के थाना पटरंगा के गनौली कट के पास हाईवे पर विधानसभा के सचिव की कार का एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब कार ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस्ती के रहने वाले 52 साल ब्रजभूषण दुबे की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हुआ। दोनों पिता-पुत्र अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि ओवरटेक करने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर दूसरी लाइन में चली गई और डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, गंभीर रूप से घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बृजभूषण दूबे बस्ती जिले के थाना पैक़ोलिया क्षेत्र के गांव सुरेखा खास के निवासी थे। गुरुवार रात करीब 12:30 हादसा हुआ। वे अपने बेटे कृष्णा दुबे के साथ अयोध्या से लखनऊ जाने के लिए निकले थे। कार कृष्णा ड्राइव कर रहा था, लेकिन रोजा गांव चीनी मिल के पास एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में कृष्णा की कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।
सीओ आशीष नागर ने बताया कि हादसे की सूचना कृष्णा ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पटरंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ही घायल विशेष सचिव ब्रजभूषण दूबे और उनके बेटे कृष्णा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने बृजभूषण दूबे को मृत घोषित कर दिया। कृष्ण की हालत अब खतरे से बाहर है।
Published on:
08 Nov 2024 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
