
Mahakumbh Ayodhya Pran Pratishtha anniversary: रामलला के अपने जन्म धाम में विराजने की आज पहली वर्षगांठ है। वर्षगांठ पर तीन दिवसीय समारोह शुक्रवार से शुरू हो चुका है। बीते एक साल में रामलला की नगरी में विकास की गतिविधियों और पर्यटक व श्रद्धालुओं की आवक में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। विकास के कारण मिली सुविधाओं, जमीनों के दाम बढ़ने और छोटे-बड़े कारोबार में इजाफे से अयोध्यावासियों की खुशी छिपाए नहीं छिपतीं। और पढ़ें
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कोहरे की वजह से एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें दो दोस्तों की जान चली गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। अमन (22) ने रात में ही दम तोड़ दिया, जबकि जगदीश (25) की शनिवार सुबह कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
गंगाबख्शखेड़ा गांव निवासी अमन और जगदीश एक चर्म फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार को अमन ने जगदीश को फैक्ट्री से लेने के लिए बुलाया। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कोहरे के चलते बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हेलमेट न पहनने की वजह से दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं।
बिना हेलमेट पहने अब दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 26 जनवरी 2025 से, यदि आप बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं, तो आपको वाहन में ईंधन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिनके पास हेलमेट नहीं है, उन्हें इसे खरीदने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों और मालिकों को निर्देश जारी किए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और हेलमेट न पहनने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। इस नए नियम के तहत, पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे बिना हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दें। यदि दोपहिया वाहन पर दो लोग सवार हैं, तो दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
Chief Minister Yogi Adityanath Death Threat: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी युवक ने सीएम योगी को मारने की धमकी फेसबुक पर दी है। साथ ही, उसने लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। यह धमकियां मैजान रजा नाम की आईडी से दी गई है। सनातन धर्म, भगवान राम पर की गई अभद्र टिप्पणी और मुख्यमंत्री योगी का सिर कलम करने की धमकी से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है।
UP Rains, Weather Update: यूपी में अगले कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। शुक्रवार को निकली धूप के बाद आज से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। आईएमडी 2 दिन इन जिलों में ने आंधी तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान में गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है। और पढ़ें
School Holiday 2025: उत्तर प्रदेश में शीतलहर और ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है। लखनऊ, प्रयागराज और अन्य जिलों में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारियों ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी। और पढ़ें
संबंधित विषय:
Updated on:
11 Jan 2025 04:26 pm
Published on:
11 Jan 2025 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
