30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विनय कटियार ने ताजमहल को बताया हिन्दू मंदिर, जावेद अख्तर ने संगीत सोम को दी कक्षा छह की किताब पढ़ने की सलाह

कटियार ने कहा है कि वहां ऊपर से पानी टपकता है जो शिवलिंग पर टपकता था।

2 min read
Google source verification
taj controversy

अयोध्या.भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर दिए बयान के बाद उठे विवाद में बीजेपी नेता विनय कटियार भी कूद पड़े हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि मुगलों ने हमारे देवस्थानों को तोड़ने का काम किया। ताजमहल हिंदू मंदिर है, वहां देवी-देवताओं के सारे चिह्न हैं।कटियार ने कहा है कि वहां ऊपर से पानी टपकता है जो शिवलिंग पर टपकता था। उस शिवलिंग को हटाकर वहां मजार बना दी। विनय कटियार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहकर विवाद खत्म करने की कोशिश की थी कि ताजमहल भारत के मजदूरों के खून और पसीने से बना है।

सीएम योगी आदित्यनाथ दे चुके हैं सफाई

ताजा विवाद की शुरुआत सरधना से बीजेपी के विधायक संगीत सोम के बयान के बाद शुरू हुआ था। संगीत सोम ने कहा था - 'कई लोगों को दुख हुआ कि आगरा का ताजमहल ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट से हटा दिया गया। जिस इंसान ने ताजमहल बनवाया था, उसने अपने पिता को कैद कर लिया था। वह हिंदुओं को खत्म करना चाहता था, अगर यही इतिहास है, तो यह बहुत दुःखद है।' संगीत सोम के बयान से पहले उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन बुकलेट से ताज महल को हटाए जाने पर विवाद हुआ था। बुकलेट में तस्वीर न होने पर सरकार ने यह कहकर सफाई दी थी कि ताजमहल को विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। संगीत सोम के बयान के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खुद सफाई देनी पड़ी और उन्होंने कहा कि ताजमहल भारत के मजदूरों के खून और पसीने से बना है।

जावेद अख्तर भी विवाद में कूदे

ताजमहल पर चल रहे जुबानी जंग में गीतकार जावेद अख्तर भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्वीट कर संगीत सोम पर निशाना साधा है। जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में तंज कसते हुए कहा है - 'संगीत सोम का इतिहास को नजरअंदाज करना अति महान है। क्या उन्होंने कोई छठी कक्षा की इतिहास की किताब देगा।'