22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जटायु का झुंड पहुंचा अयोध्या, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, अयोध्या में विलुप्त प्रजाति के गिद्धों का एक झुंड देखा गया। इसके बाद लोगों ने इन्हें जटायु के वंशज मानकर पूजा करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

1 minute read
Google source verification
ram_lala_jatayu.jpg

अयोध्या में गिद्धों का झुंड दिखा।

Ayodhya News: 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होना है। इसके लिए अयोध्या मेहमानों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अयोध्या के गलियों को सजा दिया गया है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों से होगी। 16 जनवरी से ही प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा शुरू हो जाएगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विलुप्त हो चुके गिद्ध प्रजाति है, जिसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ा जा रहा है।

गिद्दों का एक झुंड देखकर लोगों का कहना है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभु राम के भक्त अयोध्या पहुंचने लगे हैं। लोग इन्हें जटायु के वंशज मानकर पूजा भी करने लगे। ये गिद्धों का झुंड अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र के जंगलों के आसपास दिखाई दिया था। राहगीरों में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में मौत, बिल्डर और ड्राइवर पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

रामायण में प्रमुख पात्र थे जटायु और संपाती
बता दें कि "रामायण" के प्रमुख पात्र जटायु और संपाती नाम के गिद्ध थे। ये दोनो भाई थे और राजा "दशरथ" के मित्र भी थे। जिन्होंने मां सीता का हरण करके ले जाते रावण से युद्ध किया था और घायल हो गए थे। प्रभु श्री "राम" जब जानकी जी की खोज में जंगल में भटक रहे थे तो जटायु ने सबसे पहले उन्हें रावण द्वारा "सीता" हरण की जानकारी दी थी और अपने प्राण त्याग दिए थे। प्रभु श्री "राम" ने अपने पिता से सदृश जानकर उनका दाह संस्कार विधि पूर्वक किया था।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में लगा पहला सोने का दरवाजा, 3 दिन में 13 और लगेगें, देंखे तस्वीरें