
आंधी तूफान की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से
IMD Rain Alert: गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज के मौसम की बात करें तो 28 जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। आईएमडी ने कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को सोनभद्र प्रयागराज में गलत चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है। जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update today: मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पूर्वी यूपी और पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आज गलत चमक के साथ बारिश हो सकती है। यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है। 24 मार्च से एक बार फिर तापमान बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान तापमान 38 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, सहित आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की संभावना है।
उन्नाव, कानपुर नगर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्र में तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है।
Published on:
21 Mar 2025 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
