
Ram Mandir Ayodhya: आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के तौर पर शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। आज सुबह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर आयोजन को लेकर विचार जाहिर किया। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की लंबी प्रतीक्षा पूरी होने जा रही है।
आज सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्रभु श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या धाम में रामलला की नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूरी होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है। आगे उन्होंने राम नाम का नारा लगाते हुए लिखा “जय श्री राम”
Published on:
22 Jan 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
