19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनगरी अयोध्या में योगी कैबिनेट की मीटिंग खत्म, 14 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

UP Cabinet Meeting: रामनगरी अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। इस मीटिंग के दौरान कईं महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई और करीब 14 प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई है।

2 min read
Google source verification
cm_yogi_cabinet_meeting_image.jpg

रामनगरी अयोध्या में योगी कैबिनेट की मीटिंग खत्म, 14 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

UP Cabinet Meeting in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। इस मीटिंग के दौरान कईं महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई और करीब 14 प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई है। मीटिंग समाप्त होने के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह बताया कि मीटिंग में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिसमें अयोध्या के सभी मेलों को प्रांतीयकरण करने के प्रस्ताव को भी शामिल किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम योगी वापस लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।

ऐसे में आइए, जानते हैं कौन से वे 14 प्रस्ताव हैं, जिन्हें आज की मीटिंग में मंजूरी मिली है।

1. श्री अयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद का प्रस्ताव पास किया गया।

2. देमाँ पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी ।

3. इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।

4. मुज़फ्फरनगर मे 'शुक तीर्थ विकास परिषद' के गठन को मंजूरी।

5. अयोध्या मे मांझा जमथरा मे 25 एकड़ भूमि पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव को मिली मंजूरी।

6. अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।

7. हाथरस में दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय।

8. बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व वाराणसी मे देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।

9. प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।

10. ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी

11. स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा क्रियान्वयन कराने के प्रस्ताव को मंजूरी।

12. शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी।

13. अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।

14. रामायण और वेद पर शोध के लिऐ अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान का प्रस्ताव को मिली मंजूरी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग