31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर अजीत हत्याकांड के आरोपी माफिया कुंटू सिंह को भेजा गया कासगंज जेल

कई सुरक्षा के बीच कुंटू को अपने साथ ले गयी कासगंज पुलिस अखंड सिंह सहित कई अपराधी पहले ही भेजे जा चुके हैं दूसरी जगह

2 min read
Google source verification
azamgarh news

हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह व कुंटू

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के बाद अवब शासन ने उसे आजमगढ़ जेल से कासगंज जेल स्थानान्तरित कर दिया है। कासगंज पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीची कुंटू को अपने साथ ले गयी। वहीं नए जेल अधीक्षक की भी जिल कारागार में तैनाती कर दी गयी है।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर निवासी माफिया कुंटू सिंह पुत्र रूद्र प्रताप सिंह लंबे अर्से से जिला कारागार में निरुद्ध है। उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या का आरोप भी कुंटू सिंह पर है। हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह भी कुंटू का खास हुआ करता था लेकिन पूर्व विधायक की हुई हत्या के बाद अजीत सिंह ने कुंटू से अपना नाता तोड़ लिया और सिपू हत्याकांड का मुख्य गवाह बन गया था।

इसके बाद से ही कुंटू से उसकी दुश्मनी बढ़ गयी थी। यहीं नहीं अजीत ने पिछले दिनों मुख्तार गैंग से हाथ मिला लिया था। उसका मऊ जनपद में लगातार वर्चश्व बढ़ रहा था। कुंटू नहीं चाहता था कि अजीत सिंह अदालत में उसके खिलाफ गवाही करे। कुंटू के दबाव के बाद भी वह नहीं माना। इसके बाद कुंटू ने जेल में बंद पूर्व प्रमुख अखंड प्रताप सिंह एक अन्य अपराधी उद्यम सिंह के साथ मिलकर जेल में ही अजीत सिंह की हत्या की योजना बनाई और गवाही से पहले ही पिछले महीने अजीत की लखनऊ में हत्या करा दी। हत्या में शार्प शूटर गिरधारी लोहार की भी मदद ली गयी।

अजीत की हत्या के बाद कुंटू के शार्प शूटर गिरधारी लोहार को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत लग गए कि अजीत की हत्या की योजना आजमगढ़ जेल में तैयार की गयी। इसके बाद शासन ने हत्यारोपी अखंड प्रताप सिंह सहित कई अपराधियों का दूसरे जेल में स्थानान्तरण कर दिया गया। अखंड को बरेली केंद्रीय कारागार में रखा गया है। अब कुंटू का भी आजमगढ़ जेल से स्थानान्तरण कर दिया गया। कुंटू को जिला कारागार कासगंज भेजा गया है। कुंटू के दूसरे जेल भेजे जाने से स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र के स्थानान्तरण के बाद खाली चल रहे जेल अधीक्षक पद पर भी शासन ने तैनाती कर दी है। फतेहपुर के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार सोनी को आजमगढ़ का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है। यह अलग बात है कि अभी उन्होंने पद भार ग्रहण नहीं किया है।

BY Ran vijay singh