1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ में ‘निरहुआ’ के रोड शो के दौरान लगे अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे, फेके गए पत्थर

आजमगढ़ पहुंचे BJP प्रत्याशी निरहुआ, रोड शो कर दिखायी ताकत कहा अखिलेश यादव अच्छे आदमी लेकिन बुरी संगत में फंस अपनाया गलत रास्ता। बोले, हम सच के साथ, राष्ट्र व क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे काम

2 min read
Google source verification
Nirahua Road Show

निरहुआ रोड शो

आजमगढ़. भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलने के बाद सोमवार को पहली बार भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’ आजमगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें देखने के लिये काफी भीड़ भी उमड़ी। ’निरहुआ’ ने गाजीपुर स्थित अपने पैतृक घर पर पूजा करने के बाद ’मिशन आजमगढ़’ की शुरुआत की। रोड शो मेहनाजपुर से शुरू हुआ। इस दौरान परमानपुर गांव से जब निरहुआ का काफिला गुजर रहा था तो कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी किया। उधर रोड शो गुजर रहा था इधर निरहुआ वापस जाओ के नारे लगाए जाने लगे। कहा जा रहा है कि काफिले में शामिल कुछ लोगों से ग्रामीणों की कहासुनी भी हुई। इस दौरान आक्रोशित निरहुआ वापस जाओ और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगे। पर समय रहते पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इसके बाद निरहुआ के काफिले को गांव से बाहर निकालने के दौरान पुलिस बिल्कुल सक्रिय रही।

निरहुआ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। हालांकि वहां अखिलेश यादव पर थोड़ा संभलकर बोले, लेकिन इशारों-इशारों में बसपा पर हमला किया। कहा की अखिलेश यादव अच्छे आदमी है लेकिन बुरी संगत में फंसकर गलत रास्ते पर चल पड़े हैं। उनका रास्ता गलत है और हम सही रास्ते पर चल रहे हैं। कहा की मैं आजमगढ़ की धरती से जनता को ये संदेश देना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें यह देश का बच्चा-बच्चा चाहता है। दावा किया की इस मिशन में आजमगढ़ की जनता उनका पूरा साथ देगी।

निजी स्वार्थ के चलते हो रहा मोदी का विरोध

निरहुआ ने इस दौरान विपक्ष खासतौर से गठंबंधन पर जमकर निशाना साधा। कहा की गठबंधन के लोग निजी स्वार्थ के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं। अखिलेश यादव बहुत बड़े नेता हैं, लेकिन अभी वह जिस राह पर चल पड़़े हैं वो गलत है। खुद को सच के साथ बताते हुए कहा कि जीत हमेशा सच की ही होती है।

निरहुआ वापस जाओ के लगे नारे

बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ का काफिला जब परमानपुर गांव से हो कर गुजरा तो गठबंधन के समर्थक कुछ लोगों ने निरहुआ वापस जाओ के नारे लगाए। काफिले को रोकने की भी कोशिश की। यह देख पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीण ’अखिलेश यादव जिंदाबाद’ और ’निरहुआ तुम वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। इस दौरान काफिले पर दो चार पत्थर भी फेंके गए। निरहुआ के काफिले में भारी भीड़ देखी गयी। भाजपाइयों में रोड शो को लेकर काफी जोश दिखा। वहीं काफिले में कई फिल्म स्टार भी नजर आये। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।

एसकेपी इंटर कॉलेज में जनसभा

’निरहुआ’ का रोड शो तरवां, खरिहानी, अकबेपुर मोड़, जहानागंज, सठियांव, शाहगढ़, सिधारी, रैदोपुर चौराहा होते हुए देर शाम तक शहर के चौक स्थित देवी मंदिर पहुंचेगा। यहां निरहुआ दक्षिणमुखी मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के बाद एसकेपी इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे। भाजपाई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।

By Ran Vijay Singh