
आजमगढ़ हॉस्पिटल
आजमगढ़. तहबरपुर ब्लाक के कोइनहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा है, जबकि स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर, वार्ड ब्वाय व फार्मासिस्ट सहित कुल पांच लोगों की नियुक्ति की गई है। मौके पर कोई नजर नहीं आता। डाक्टर का इंतजार कर मरीज वापस चले जाते हैं। अस्पताल वार्ड ब्वाय के सहारे चल रहा है।
अस्पताल परिसर में बने चिकित्साधिकारी का आवास पुआल से भरा है। फर्श टूटा हुआ है। देखरेख के अभाव में परिसर में बने एएनएम सेंटर को लोगों को शौचालय बना दिया है जो पूरे परिसर के वातावरण को प्रदूषित कर रहा है। सुरक्षा के लिए बनाई गई चहारदीवारी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। परिसर में लगा हैंडपंप के आसपास गंदगी का बोलबाला है। पानी पीने के लिए लोगों को बगल के गांव या बाजार में जाना पड़ता है।
क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद, श्रीकेश राजभर, ऋषिकेश राजभर, मनोज आदि ने बताया कि जिस समय गांव में अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ था उस समय क्षेत्रवासियों को प्रसन्नता हुई थी कि अब हम लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल की दुर्व्यवस्था के चलते हम लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस संबंध में पीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डा. चतुरी चौहान ने बताया कि शासन से जो भी कुछ सुविधा मिल रही है उसे जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां तक आवास में पुआल रखने की बात है तो अभी तक इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया।
By Ran Vijay Singh
इसे भी पढ़ें
जौनपुर पहुंचे भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव, हुआ ऐसा स्वागत
Published on:
22 Jul 2018 01:48 pm

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
