
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. रेलवे ने कोरोना संक्रमण काल में अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ को बड़ा तोहफा दिया है। करीब 10 साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए आजमगढ़ से कोलकाता के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन के संचालन का फैसला किया गया है। इस ट्रेन का संचालन आठ फरवरी से शुरू होगा। यह कोलकाता के लिए आजमगढ़ से एक मात्र ट्रेन होगी। इसके संचालन से आम आदमी के साथ ही कारोबारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि आजमगढ़ ट्रेन संख्या के आधार पर पूर्वोंत्तर रेलवे का सर्वाधिक आय वाला स्टेशन है लेकिन यह स्टेशन हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है। आज तक आजमगढ़ रेल यातायात के जरिये प्रमुख महानगरों से सीधे नहीं जुड़ पाया था। आजमगढ़ से कोलकाता के लिए ट्रेन का संचालन करने की मांग लंबे समय से चल रही थी। लालू यादव ने रेल मंत्री रहते बजट में कोलकाता के लिए ट्रेन संचालन की घोषणा भी की थी लेकिन ट्रेन का संचालन आज तक शुरू नहीं हुआ था।
रेलवे विकास संघर्ष समिति के ट्रेन संचालन के लिए लंबे समय तक आंदोलन किया लेकिन परिणाम शून्य रहा। कोरोना संक्रमण काल में कैफियात आदि ट्रेनों का संचालन बंद होने से यहां के लोगों की दिक्कत और बढ़ गयी थी लेकिन अब रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। आठ फरवरी से आजमगढ़ से कोलकाता के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी।
03137 कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को तथा 03138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। आजमगढ़ से कोलकाता के लिए संचालित होने वाली यह पहली ट्रेन होगी।
मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के सदस्य सुरेश शर्मा का कहना है कि रेलवे का यह महत्वपूर्ण फैसला है। लंबे समय से कोलकाता के लिए ट्रेन संचालन की मांग चल रही है। पिछले दिनों महाप्रबंधक को पत्र भी दिया गया था। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि रेलवे की आय में भी इजाफा होगा।
BY Ran vijay singh
Published on:
06 Feb 2021 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
