
Azamgarh news,Pic- Patrika
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सोते हुए व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। 15 सेकंड का यह वीडियो लोगों को हैरान और आक्रोशित कर रहा है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर इलाके का बताया जा रहा है, जो जिले की पाश कॉलोनियों में शुमार है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिखाई दे रहा युवक साहिल कुमार है, जो रैदोपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पीछे का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह मऊ जनपद के एक बैंक में कार्यरत है।
इस अमानवीय हरकत के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल जिस व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब किया गया, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीओ सिटी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
यह घटना न केवल समाज को झकझोरने वाली है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि इंसानियत किस स्तर तक गिर सकती है।
Published on:
05 Nov 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
