Azamgarh news: आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदपट्टी गांव में मंगलवार को एक मजदूर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक रविंद्र कुमार (49 वर्ष), पुत्र शिवजोर, मेहनत-मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था। मंगलवार को वह अपने घर के पीछे एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने जब उसे इस हालत में देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे जांच के लिए अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई नागेंद्र कुमार ने बताया कि रविंद्र की पत्नी की मृत्यु लगभग 15 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। पत्नी की मौत के मामले में वह जेल भी गया था और हाल ही में रिहा हुआ था। जेल से आने के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।
रौनापार थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
Updated on:
24 Jun 2025 02:14 pm
Published on:
24 Jun 2025 02:11 pm