
समाजवादी पार्टी से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की आज आजमगढ़ के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। बीएसएनएल कर्मचारी से मारपीट मामले में रमाकांत यादव फतेहगढ़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में गवाह के नहीं पहुंचने से अगली तारीख 6 जुलाई मिली। 2022 विधानसभा चुनाव के समय 9 मार्च 2022 को जहानागंज थाना क्षेत्र स्थित मतगणना स्थल पर ब्रॉडबैंड लगाने जा रहे बीएसएनएल कर्मचारी से मारपीट करने तथा उपकरण लूटने के मामले में रमाकांत यादव की आजमगढ़ के एमपी एमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। बारिश के चलते गवाह के उपस्थित ना होने पर अदालत ने 6 जुलाई को अगली तारीख नियत कर दी है।
5 जुलाई को भी पेशी
पूर्वांचल के बाहुबली नेता रमाकांत यादव आजमगढ़ के फूलपुर विधानसभा से सपा विधायक हैं जिनके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वर्तमान समय में यूपी के फतेहगढ़ जेल में बंद हैं। वहीं कई अन्य मामले में बाहुबली रमाकांत यादव की 5 जुलाई को भी आजमगढ़ के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी है।
Published on:
04 Jul 2023 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
