8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Azamgarh News: ठीक हो गई बेटी की बीमारी तो मुस्लिम परिवार ने शिव मंदिर में किया जलाभिषेक, सरोवर में किया स्नान

मुस्लिम परिवार ने आस्था की मिसाल पेश की है। बेटी की बीमारी ठीक होने पर उन्होंने महामंडलेश्वर धाम पर शिव का जलाभिषेक किया और वहां स्थित सरोवर में स्नान भी किया। इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं।

2 min read
Google source verification
Azamgarh

आजमगढ़ में मुस्लिम परिवार ने आस्था की मिसाल पेश की है। बेटी की बीमारी ठीक होने पर उन्होंने महामंडलेश्वर धाम पर शिव का जलाभिषेक किया और वहां स्थित सरोवर में स्नान भी किया। इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं। लोग कह रहे हैं कि आस्था किसी धर्म की मोहताज नहीं है।


आपको बता दें कि शंभू नगर बाजार निवासी अनवर उर्फ गुड्डू, उनकी पत्नी अफशाना और पुत्री सना बानो ने सोमवार को भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। अनवर, जो रोजी-रोटी के लिए परिवार सहित मुंबई में रहते हैं, ने बताया कि उनकी बेटी सना लंबे समय से बीमार थी। अनेक उपचार, झाड़-फूंक और मजारों के चक्कर लगाने के बावजूद कोई लाभ नहीं हुआ।

तभी किसी ने उन्हें गौरा गांव के महामंडलेश्वर धाम में शिव सरोवर और शिवलिंग की महत्ता के बारे में बताया। अनवर ने भगवान शिव से मन्नत मांगी कि बेटी के स्वस्थ होने पर वे परिवार सहित दर्शन-पूजन के लिए धाम पहुंचेंगे।

चमत्कारिक रूप से सना की तबीयत में सुधार होने लगा। मन्नत पूरी होने पर अनवर अपने परिवार के साथ धाम पहुंचे और शिव सरोवर में स्नान कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए।

इस घटना ने स्थानीय लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि आमतौर पर हिंदू समुदाय के लोग मजारों पर चादर चढ़ाने जाते हैं, लेकिन मुस्लिम समुदाय का मंदिर में इस तरह आस्था व्यक्त करना दुर्लभ माना जा रहा है।

बताते चलें कि महामंडलेश्वर धाम और शिव सरोवर को पुराणों में वर्णित आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। मान्यता है कि यहां स्नान करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से मांगी गई मन्नत पूरी होती है। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि, कार्तिक पूर्णिमा और सावन मास में यहां मेले का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दूर से भक्त और व्यापारी आते हैं।