1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 को दिखाई जाएगी ससुरा बड़ा पाइसा वाला 2, पहले पार्ट में मनोज तिवारी ने निभाई थी मुख्य भूमिका

पूर्वांचल में की गयी है फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग जिले के अथर्व सिंह ने निभाई है मुख्य भूमिका भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला-2 का आजमगढ़ में हुआ प्रमोशन

less than 1 minute read
Google source verification
sasura bada paisa wala

आजमगढ़. भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला-2 का जिला मुख्यालय पर प्रमोशन किया गया। इस फिल्म में जनपद के अतरौलिया निवासी भोजपुरी नायक अथर्व सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई है। इस फिल्म में पूर्वांचल से जुड़े अधिकांश कलाकार रहे। इसकी शूटिग भी ज्यादातर पूर्वांचल में ही हुई है। इसके पूर्व अभिनेता मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला में जिले के संतोष श्रीवास्तव ने काम किया था।

अभिनेता अथर्व सिंह ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी के कई रिकार्ड तोड़ेगी। शहर के मुरली टाकीज में 23 अक्टूबर को भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला-2 दिखायी जाएगी। उन्होंने बताया कि मैं इसके पहले भी दो हिदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला-2 के प्रमोशन में शामिल अथर्व सिंह व अन्य IMAGE CREDIT:

उन्होंने बताया कि परिवार की इच्छा पर भोजपुरी फिल्मों में आया। नायिका नेहा प्रकाश, विलेन चंद्रकांत यादव व अन्य सह कलाकार शिवम सिंह, धर्मराज, दिवाकर, संतोष आदि की फिल्म में प्रमुख भूमिका है। फिल्म में पूर्वांचल के कलाकारों को अवसर दिया गया है। उन्होंने अपनी भूमिका को बाखूबी अंजाम दिया है। फिल्म की ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग भी पूर्वांचल में ही की गयी है।

यह एक सामाजिक फिल्म है। अश्लीला से दूर इस फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है। फिल्म को मनोरंन के साथ सामाजिक सरोकार से जोड़ने का प्रयास किया गया है। यह फिल्म लोगों को पसंद आयेगी।

BY Ran vijay singh