31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अमित शाह को बताया तड़ीपार, रावण से की योगी राज की तुलना

सपा मुखिया के आगमन से पहले आजमगढ़ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अभिषेक राय ने गृहमंत्री को तड़ीपार व अहंकारी नेता बताया तो योगी राज की तुलना रावण राज से की। उन्होंने सवाल किया कि अगर 2014 में महंगई डायन थी तो क्या अब बीजेपी की बुआ बन गयी है।

2 min read
Google source verification
सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अभिषेक राय

सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अभिषेक राय

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक राय ने बीजेपी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गृहमंत्री को तड़ीपार बताया जबकि योगी राज की तुलना रावण राज से की। पूछा कि अगर कांग्रेस की सरकार में 2014 में महंगाई डायन थी तो क्या आज भाजपा की बुआ हो गयी है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अभिषेक राय ने कहा कि अमित शाह तड़ीपार हैं और वर्तमान में देश व प्रदेश में जुमले की सरकार है। भाजपा के लोगों को सत्ता का अहंकार हो गया है जिसके कारण वे अनाप सनाप बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है। सरसों का तेल 250 रुपये किलो हो गया है लेकिन काई भाजपाई इसपर बात नहीं करता है। बल्कि अयोध्या में दिये जलाए जा रहे हैं। अयोध्या में दिया जलाने से बढ़िया अगर बीजेपी सरकार गरीबों में तेल बांट देती तो सचमुच रामराज्य आ जाता। भाजपा के लोग 2014 के पहले महंगाई को डायन कहती थी क्या 2017 क बाद अब महंगाई भाजपा की बुआ हो गयी है जो इसपर बात नहीं करते।

उन्होंने योगी राज की तुलना रावण राज से की। कहा कि भाजपाई राम की बात करते है लेकिन योगी राज में हालात रावण राज जैसे हैं। रावण के कुशासन और योगी के कुशासन में कोई अंतर नहीं है। जनता इनकी चाल और चरित्र दोनों को पहचान गयी है। अगामी विधानसभा चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा के बारे में बताया कि गाजीपुर व मऊ से होते हुए 16 नवंबर को सठियांव से आजमगढ़ में प्रवेश करेंगे और सर्किट हाउस तक जाएंगे। इसके बाद 17 नवंबर को निजामाबाद, तहबरपुर होते हुए एक्सप्रेस-वे से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। हमारा विजय रथ आगे बढ़ चुका है और हम बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं।