
पेंशनर्स
आजमगढ़. योगी सरकार के फैसले से निराश्रित महिला, विधवा, वृद्ध, दिव्यांग को बड़ी राहत मिली है। अब इन्हें पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। बल्कि सरकारी अफसर इनके क्षेत्र में कैंप लगाकर लाभार्थी का चयन करेंगे और सीधे उनके खाते में पेंशन पहुंचे यह सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत हेतु 20 जनवरी से 30 जनवरी के बीच विधानसभावार कैम्प लगाकर सर्वेक्षण से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन कराकर उनके फार्म भराते हुए स्वीकृति संबंधी कार्यवाही पूर्ण करके पेंशन की धनराशि तत्काल लाभार्थियों के खाते में भेजे जाने हेतु विधानसभावार तहसील/विकास खण्ड मुख्यालयों पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए तिथि का निर्धारण कर दिया गया है साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी।
सांसद नीलम सोनकर के सुझाव पर कैम्प की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है, जिसमें विधानसभा अतरौलिया के बूढ़नपुर तहसील मुख्यालय मे कैम्प के आयोजन हेतु पूर्व में निर्धारित 28 जनवरी 2019 के स्थान पर 29 जनवरी 2019 को प्रातः 10. बजे से तथा विधानसभा फूलपुर-पवई के तहसील मुख्यालय फूलपुर में कैम्प के आयोजन हेतु पूर्व मे निर्धारित तिथि 28 जनवरी 2019 के स्थान पर 30 जनवरी 2019 को प्रातः 10 से किया गया है। अन्य क्षेत्रों में नियत निथि पर कैंप लगाकर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
BY- RANVIJAY SINGH
Updated on:
25 Jan 2019 05:05 pm
Published on:
24 Jan 2019 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
