27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खराब सड़क पर भाजपा सांसद की मां बिफरी, डांट खा कर दिनेश लाल यादव निरहुआ की सिट्टी पिट्टी हुई गुल कहा, बन जाई माई

मां ने जब खराब सड़क देखी तो अपने बेटे भाजपा सांसद (BJP MP) को जमकर फटकार, और भाजपा सांसद की हालत इतनी बुरी हो गई कि, कहने लगे बन जाई माई।  

2 min read
Google source verification
खराब सड़क पर भाजपा सांसद की मां बिफरी, डांट खा कर दिनेश लाल यादव निरहुआ की सिट्टी पिट्टी हुई गुल कहा, बन जाई माई

खराब सड़क पर भाजपा सांसद की मां बिफरी, डांट खा कर दिनेश लाल यादव निरहुआ की सिट्टी पिट्टी हुई गुल कहा, बन जाई माई

एक खस्ता हाल सड़क (bad road) देखकर भाजपा सांसद (BJP MP) की मां ने अपने सांसद बेटे को इतना जमकर डांटा कि, सांसद महोदय की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई। इसके बाद मां की चिरौरी करते हुए सांसद महोदय ने कहा, बन जाई माई। मामला आजमगढ़ (Azamgarh) के सांसद दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का है। सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने मां को आश्वासन दिया कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड निर्माण की स्वीकृति दे रखी है और निर्देश दे दिया है कि नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाए।

सांसद निरहुआ को मां से पड़ी फटकार

आजमगढ़ से लोकसभा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने संसदीय क्षेत्र के प्रति बेहद संजीदा हैं। समस्या दूर करने के लिए जनता दरबार चलाते हैं। जहां जनता की समस्याओं का निदान करने की कोशिश करते हैं। पर इसके बावजूद सांसद निरहुआ को मां से जबरदस्त फटकार खानी पड़ी।

यह भी पढ़े - घुटनों के बल भगवान को शीश नवाता शिव भक्त बकरा, लोग हैरान

रोड-रास्ते क्यों नहीं बन रहे हैं? मां का सवाल

दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ की मां चंद्रज्योति देवी एक मंदिर में पूजा पाठ करने आई हुई थीं। मंदिर तक जाने वाली रोड बेहद खस्ता हाल थी। जिसे देखकर उनसे रहा नहीं गया। फिर उन्होंने सांसद बेटे को मोबाइल फोन से कॉल लगाई और जमकर डांट पिलाई। चंद्रज्योति देवी का कहना था कि, रोड-रास्ते क्यों नहीं बन रहे हैं?

यह भी पढ़े - डॉक्टर ने बैठने को अपनी कुर्सी नहीं दी तो एसडीएम साहेब हुईं आगबबूला कहा, खिंचवा कर थाने में डलवा दूंगी

मां से किया दिनेश लाल यादव ने वादा

मां के इस सवाल का जवाब देते हुए सांसद दिनेश लाल यादव ने बताया कि, रोड के कार्य के लिए पत्र भेजा जा चुका है। प्रस्ताव भी पारित है और जल्द ही अब उस पर काम शुरू होने वाला है। मां को आश्वासन दिया कि सीएम योगी ने भी रोड निर्माण की स्वीकृति दे रखी है और निर्देश दे दिया है कि नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए।

मां की सलाह, काम वही हाथ में लेना चाहिए जिसे पूरा कर पाओ - निरहुआ

एक टीवी चैनल को बताते हुए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहाकि, मेरी मां का यही कहना होता है कि काम वही हाथ में लेना चाहिए जिसे पूरा कर पाओ, नहीं तो मत करो। चुनाव के वक्त भी मां ने कहा था कि, पहले से ही एक काम कर रहे हो, क्या दूसरा भी काम अच्छे से कर पाओगे। तब भी मैंने उनको वादा किया था कि बिल्कुल कर लूंगा।

धर्मेंद्र यादव हरा कर निरहुआ बने आजमगढ़ सांसद

लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार व भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को शिकस्त दी थी।