9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तीर से दो शिकार करेगी यूपी की योगी सरकार

मेले में पोषण के साथ गिनाएगी उपलब्धि

2 min read
Google source verification
एक तीर से दो शिकार करेगी यूपी की योगी सरकार

एक तीर से दो शिकार करेगी यूपी की योगी सरकार

आज़मगढ़. बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दिनांक 25 अगस्त को सुपोषण स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। पोषण मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेशन सेन्टर के हाल में किया जा रहा है। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा जनपद में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।


सुपोषण स्वास्थ्य मेला जनपद स्तर पर जिला अस्पताल में, विकास खण्ड स्तर पर सीएचसी, पीएचसी और एएनएम सब सेन्टर पर आयेजित किया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर सीएचसी व पीएचसी पर आयोजित मेले के लिए भी जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। इस मेले में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग व पंचायती राज विभाग के बैनर, स्टाल, होर्डिंग, पोस्टर, स्टैडिज के माध्यम से योजनाओं को प्रचार-प्रसार व लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया जायेगा।


जिले स्तर पर, सीएचसी सेन्टर पर तथा एएनएम सब सेन्टर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर विभागों के स्टाल की थीम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जाने वाले स्टाल की थीमें जिसमें वीएचएनडी, परिवार नियोजन, डायरिया एवं वेक्टर जनित बीमारियों से संबंधित, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, एएनएम सब सेन्टर कक्ष के अन्दर पेट जांच तथा आंख की जांच, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये जाने वाले स्टाल की थीम जिसमें पुष्टाहार से तैयार विभिन्न व्यंजन, टीकाकरण, किशोरी, बालिकाओं के स्वच्छता एवं पोषण से संबंधित आयरन एवं अन्य टेबलेट का वितरण, डायरिया के बाद बच्चों के स्वास्थ्य एवं पेषण सम्बन्धी जानकारियां दी जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकत्री, एएनएम द्वारा कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान तथा पंचायती राज विभाग द्वारा लगाये जाने वाले स्टाल की थीम जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, खुले में शौच से मुक्त, हाथों को धोने की आवश्यकता एवं लाभ शामिल हैं। मेला पूर्वान्ह 9.00 बजे से अपरान्ह 6.00 बजे तक आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें- सच हुई थी अटल जी की यह भविष्यवाणी और बन गई बीजेपी की सरकार

By- रणविजय सिंह