30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमर सिंह पर मुकदमा करने वाले बीजेपी नेता की बढ़ेगी मुश्किल,  न्यायालय में परिवाद दर्ज 

 प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कराया था मुकदमा 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Nov 24, 2016

amar singh

amar singh

आजमगढ़. नोटबन्दी पर देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द बोलने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आईपी सिंह ने आजमगढ जिले में मुकदमा दर्ज कराया था, मगर बीजेपी नेता का यह दांव अब उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। अमर सिंह के करीबी और एक समाजसेवी ने भाजपा प्रवक्ता आईपी सिंह के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है।

आजमगढ़ जिले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आईपी सिंह ने नोटबन्दी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपशब्द भरे वाॅयरल वीडियों को लेकर 15 नवम्बर की देर रात शहर कोतवाली में सपा सांसद अमर सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने भी वीडियो के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन दूसरे ही दिन पुलिस अधीक्षक ने मामले को स्पंज कर दिया ।


इसी मामले को लेकर अमर सिंह के करीबी और समाजसेवी वीरभद्र प्रताप सिंह ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के खिलाफ दीवानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया। वीरभद्र प्रताप सिंह का आरोप है कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने बिना तथ्यों के जांच किये उनके नेता अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । जिससे उनकी छवि धूमिल होने के साथ ही उनके कार्यकर्ताओं व करीबी बेहद आहत हुए। जिसके बाद उन्हाने आई पी सिंह के खिलाफ परिवाद दाखिल किया।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो को सपा सांसद ने सही बताया था। उन्होने कहा था कि आठ नवम्बर को दिल्ली के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र के मौर्या होटल के बाहरएक अज्ञात व्यक्ति सेल्फी लने के लिए उनके पास पहुंचा और देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। दूसरे दिन दिन यह वीडियो वायरल कर दिया गया। इस घटना के बाद वे खुद 10 नवम्बर को दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का मुकदमा दर्ज करा चुके थे।

ये भी पढ़ें

image