29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में टल्ली सिपाही ने ठेके को ही समझ लिया बेडरूम, घंटों पड़ा रहा जमीन पर

आजमगढ़ जिले में शहर के देशी शराब के ठेके के सामने एक सिपाही नशे की हालत में पड़ा पाया गया। अधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं।

2 min read
Google source verification
polic_man_1.jpg

साहब को दिन में ही नशे की तलब लग गई। वे ड्यूटी छोड़कर देशी शराब के ठेके पर पहुंच गए। वहां इतना छक कर पीया कि कुछ होश ही नहीं रहा। फिर क्या था। ठेके के बाहर की जमीन को ही बेडरूम समझकर लेट गए। बात अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। अब किरकिरी होते देख विभाग कार्रवाई में जुटा है।

सिविल लाइंस ठेके के बाहर पड़ा था सिपाही
सिपाही संदीप कुमार गौतम गुरुवार को ड्यूटी पर थे। वह दोपहर में सिविल लाइंस स्थित देशी शराब के ठेके पर पहुंच गए। वहां उन्होंने बैठकर खूब शराब पी। शराब के अधिक सेवन के कारण वह चलने या कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे। किसी तरह ठेके के बाहर निकले लेकिन वहीं गिर गए। इसके बाद संदीप वहीं लेट गए।

वीडियो वायरल हुई तो जागे अधिकारी
सिपाही को ठेके के सामने गिरा देख सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने वीडियो बनाई और उसे वायरल कर दिया। थोड़ी ही देर में वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गई। जब अधिकारियों की नजर वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने दो सिपाही मौके पर भेजा।

यह भी पढ़ेंः एक सीट ऐसी जहां गैर मुस्लिम कभी नहीं बना अध्यक्ष


सिपाही ई-रिक्शा से ले गए अस्पताल
दोनों सिपाही ठेके पर पहुंचे। उन्होंने जमीन पर पड़े सिपाही को उठाने का प्रयास किया लेकिन वह हिल भी नहीं पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने ई-रिक्शा बुलाया और किसी तरह उन्हें अस्पातल ले गए। अभी संदीप अस्पताल में ही हैं।

मेडिकल में हुई नशे की पुष्टि
सिपाही का मेडिकल कराया गया तो साफ हो गया कि वह नशे में है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उसे निलंबित कर दिया। सिपाही किसी थाने पर तैनात है या पुलिस लाइन में अभी इसका पता नहीं चला है। उसके पूरी तरह होश में आने की प्रतीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ेः 16 साल के भांजे पर आया 40 साल की मामी का दिल तो परिवार की बढ़ गई टेंशन


क्या कहते हैं अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल का कहना है कि सिपाही का मेडिकल कराया गया है। नशे में होने के कारण एसपी अनुराग आर्य ने उसे निलंबित कर दिया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिन दो सिपाहियों ने मामले को छुपाने का प्रयास किया, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।