
Symbolic Photo to Show Dating app relationship
आजमगढ़ पुलिस ने एक गे सोशल नेटवर्क ऐप के जरिए लोगों को लूटने के आरोप में मेराज अहमद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जमीलपुर क्षेत्र का मेराज अहमद एक लोकप्रिय गे सोशल नेटवर्क एप के जरिए लोगों को सुनसान जगहों पर बुलाकर लूटता था।
एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने कहा कि उनके अधिकांश पीड़ित सामाजिक बदनामी के कारण पुलिस में शिकायत करने से बचते हैं। आर्य ने कहा कि कुछ बदमाशों द्वारा पुलिया के पास से उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लेने के बाद उनके पीड़ितों में से एक ने महाराजगंज पुलिस को सूचित किया था।
महराजगंज निरीक्षक एच सिंह ने मंगलवार देर रात रघुपुर बैरियर के पास वाहनों की जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को इलाके से गुजरते देखा। रुकने के लिए कहने पर उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में, अहमद घायल हो गया और नीचे गिर गया, जबकि उसका साथी मोहम्मद दानिश भागने में सफल रहा।
पुलिस ने उसके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल फोन, एक देसी रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया है। आर्य ने कहा कि अहमद ने आजमगढ़ और मऊ जिले में लूट और मोबाइल स्नैचिंग के 24 से अधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने यह भी पुष्टि की कि वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ एक समलैंगिक सोशल नेटवर्क ऐप पर सक्रिय था। वे ऐप मेंबर्स से संपर्क करते थे और डेटिंग के नाम पर उन्हें सुनसान जगहों पर बुलाते थे और फिर लूट लेते थे।
Updated on:
17 Mar 2022 08:29 pm
Published on:
17 Mar 2022 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
