1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला एकल में माया व पुरुष एकल में सतेंद्र ने जीता खिताब

-पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप -डीआईजी बोले, दुनिया में खेल से बेहतर कोई दूसरी विधा नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते डीआईजी

महिला एकल में माया व पुरुष एकल में सतेंद्र ने जीता खिताब

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में सुखदेव पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम के आयोजित तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई। महिला एकल में माया व पुरुष एकल में सतेंद्र उपाध्याय ने खिताब जीता। डीआईजी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि दुनिया में खेल से बेहतर कोई दूसरी विधा नहीं है।

वेटरन युगल एवं राजपत्रित अधिकारी युगल बिजेता बनकर दोहरा खिताब जीता साथ ही इन्ही वर्गो का एकल प्रतियोगिता में 99 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर टीवी स्वामी ने भी तिहरा खिताब जीता जबकि पुरुष एकल का खिताब सतेन्द्र उपाध्याय ने कुलदीप श्रीवास्तव को 21-12, 21-19 से हरा कर हासिल किया। जूनियर बालिका एकल में माया कुमारी, जूनियर बालिका युगल में माया कुमारी एवं करिश्मा चैरसिया की जोड़ी ने जीत हासिल की। जूनियर बालक एकल में अजीत विश्वकर्मा, जूनियर बालक युगल में अजीत विश्वकर्मा एवं मोहम्मद साहिल की जोड़ी विजेता रही। मुख्य अतिथि डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने कहा कि खेल से अच्छी कोई विधा हो ही नहीं सकती है। खेल पूरी दुनियां में बेहतर माहौल बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है। डा. पियूष कुमार सिंह ने कहा कि जिला बैडमिन्टन संघ आजमगढ़ प्रतिभा खोज एवं उन्हें उचित मुकाम देने का कार्य करता है।

BY Ran vijay singh