
प्रतीकात्मक फोटो
गोरखपुर जिले का एक युवक उस समय हैरान रह गया जब उसके मोबाइल पर चालान का मैसेज आया। पुलिस ने चालान कार का काटा है लेकिन आरोप हेलमेट न पहनने का लगाया है। अब भला हेलमेट लगाकार कार कौन चलता है। वैसे इतने के बाद भी पुलिस गलती मानने को तैयार नहीं है। वह अलग ही कहानी बताने में जुटी है।
इटावा पुलिस ने काटा है कार का चालान
कार की चालान इटावा पुलिस द्वारा काटा गया है। पुलिस टार्गेट पूरा करने की जल्दबाजी में गलती कर बैठी है। 13 दिसंबर को बिना हेलमेट के वाहन चलाने के आरोप में कार चालक का चालान काटा गया है। कार चालक को एक हजार रुपये जुर्माना भरने से संबंधित नोटिस भी भेज दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद से ही युवक परेशान है। उसे समझ नहीं आ रहा कि क्या करे?
आफिस में बैठकर काटी गई चालान
गोरखपुर नगर के सूरजकुंड कालोनी निवासी पवन कुमार जायसवाल का कहना है कि उनकी कार के नंबर पर बिना हेलमेट वाहन चलाने के आरोप में पुलिस ने चालान किया है। यह चालान कब हुआ। उन्हें नहीं पता। हाल में वे कभी इटवा गए भी नहीं थे। पुलिस ने ऑनलाइन चालान की जो नोटिस भेजी है। तब उन्हें चालान के बारे में जानकारी हुई है।
चालान में वाहन का फोटो अपलोड नहीं
पवन के मुताबिक पुलिस ने कार का चालान तो काट दिया है लेकिन उसमें वाहन की फोटो अपलोड नहीं किया है। इससे साफ है कि कहीं बैठकर रजिस्ट्रेशन नंबर पर चालान काट दिया गया है। ताकि टार्गेट को पूरा किया जा सके।
क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद का कहना है कि यह मानवीय भूल हो सकती है। कई बार एक-दो नंबर मिस होने पर किसी अन्य का चालान हो जाता है। यदि किसी का गलत चालान हो रहा है तो वह प्रार्थना पत्र दे। प्रमाण मिलने पर उसका संसोधन किया जाएगा। इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए।
Published on:
14 Dec 2022 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
