31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में आंखे चार होने के बाद किशोरी ने उठाया ऐसा कदम,जान कर रह जाएंगे हैरान

बाजार जाने के बहाने घर से निकली थी किशोरी

2 min read
Google source verification
demo pic

demo pic

आजमगढ़. बिलरियागंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी मंगलवार प्रेमी के साथ फरार हो गयी। वह बाजार जाने के बहाने घर से बाहर निकली थी। वहीं दूसरी ओर किशोरी के लापता होने पर उसके घर वालों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हई तो बुधवार को अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी।


थाना क्षेत्र श्रीनगर (सियरहा) गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी पिछले दिनों जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के खूझी बाजार शादी में शामिल होने गई थी। जहां युवती की मुलाकात एक युवक से हुई। बात आगे बढ़ी और दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शादी बीत जाने के बाद किशोरी अपने गांव लौट आई और इस बीच दोनों फोन के जरिए एक दूसरे के सम्पर्क में बने रहे। जिसके बाद दोनों ने साथ जीने की ठान ली। और मंगलवार किशोरी बाजार जाने की बात कहकर सुबह 8 बजे घर से निकली तो देर शाम तक वापस नहीं लौटी। इधर किशोरी के देर शाम तक घर ने लौटने पर घर वालों ने उसकी तलाश शुरु कर दी, इसबीच घर वालों को किशोरी के प्रेम संबंध की भी जानकरी हुई। हालांकि, किशोरी के परिजनों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को बिलरियागंज थाने में नाबालिग किशोरी को बहलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार मामले में कार्रवाई की जा रही है।

विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवती समेत तीन अचेत


आजमगढ़. अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अचेत हुई युवती सहित तीन लोगों को मंगलवार की देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बा निवासी प्रहलाद की 20 वर्षीय पुत्री अनीता ने मंगलवार की शाम किसी बात से नाराज होकर जहर निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सक ने युवती की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसी क्रम में मेंहनगर थाना क्षेत्र के घिहिया ग्राम निवासी साहब (18) पुत्र जीतेंद्र ने बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से जहर निगल लिया। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर परिजनों ने अचेत युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी थाना क्षेत्र के टोडरपुर ग्राम निवासी अनीश कुमार (25) पुत्र रामरतन ने मंगलवार की शाम अबूझ हाल में विषाक्त पदार्थ निगल लिया। युवती समेत तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।