2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हा हत्याकांडः पुलिस ने हत्यारों के संरक्षण दाता कथित पत्रकारों का खोला नाम, फिर भी हाथ खाली

मुख्य हत्यारोपी की छोड़िए, भगाने वाले तक भी नहीं पहुंच पाई है आजमगढ़ पुलिस।

2 min read
Google source verification
Police

पुलिस

आजमगढ़. देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज में पिछले दिनों शादी से चंद घंटे पहले हुई दूल्हे की जघन्य हत्या के ममाले में हत्यारों को भगाने वाले कथित पत्रकारों के नाम तो पुलिस ने उजागर कर दिया है लेकिन उसका हाथ अब भी खाली है। आरोपियों को जमीन खा गयी या आसमान पता नहीं है। वहीं संरक्षण दाता भी अब तक खुलेआम घूम रहे है।


बता दें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर कटहन गांव निवासी हरिश्चंद्र गुप्ता के बेटे सुमित की बरात देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बा निवासी लालबहादुर के घर गयी थी। बारात अभी कस्बे में ही थी कि बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दुल्हे की हत्या कर दी थी। शादी से ठीक पहले हुई इस हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया था। खुद एडीजी ने इसे आजमगढ़ पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बताया था लेकिन पुलिस तमाम को कोशिश के बाद भी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही।

पुलिस ने हत्यारों का कई बार लोकेशन ट्रेस किया। यहां तक कि पुलिस नेपाल तक गयी लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी। कारण कि उनका संरक्षण परिवार के साथ ही दो कथित पत्रकार कर रहे थे। उक्त लोग आरोपी को न केवल नेपाल व लखनऊ ले गए बल्कि कई बार पुलिस के पहुंचने से पहले उन्हें भगाया भी।

पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों पर 50-50 का ईनाम घोषित किया है। वहीं देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी लालगंज निवासी अनूप सोनकर पुत्र राजेंद्र सोनकर, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव निवासी अख्तर पुत्र अकमल, आसिफ पुत्र अख्तर, शहर कोतवाली क्षेत्र के कालीनगंज निवासी महेंद्र सोनकर पुत्र रामजी सोनकर, देवरिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी रंजीत सोनकर पुत्र रमेश सोनकर, अंबेडकरनगर जनपद के जहांगीरगंज निवासी सीमा सोनकर पुत्री फूलचंद सोनकर, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी लालगंज निवासी भाभा सोनकर पत्नी सुरेंद्र सोनकर, निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव निवासी ईशराक पुत्र शब्बीर सहित दो अज्ञात कथित पत्रकारों एवं अन्य सगे संबंधियों के खिलाफ 216 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया।

इसमें अख्तर व अनूप सोनकर को जेल भेज दिया है। अब पुलिस ने दोनों कथित पत्रकारों शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या जयराम निवासी सोनू सेठ पुत्र शिव सेठ व कोलघाट निवासी दीपक उपाध्याय पुत्र श्रीनिवास उपाध्याय का नाम भी खोल दिया है। पुलिस के मुताबिक उक्त दोनों कथित पत्रकार परिजनों के साथ मिलकर उन्हें भगाने में मदद की है। सभी आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Ran Vijay singh