
IT Raid in UP
IT Raid in UP: यूपी के आजमगढ़ के गल्ला व्यापारी मनोज गुप्ता और लालगंज के राजेश गुप्ता के घर सुबह 6 बजे से आईटी की टीम निगरानी कर रही है। जिन दोनों व्यापारियों के घर आईटी की टीम छापेमारी कर रही है उन पर यह आरोप है कि वे एफसीआई से जुड़कर गेहूं और चावल की बड़े पैमाने पर खरीदारी करते थे। इसके साथ ही, इसका व्यापार भी करते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी जिले के कई दूसरे व्यापारी भी एजेंसियों के रडार पर हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर के निवासी गल्ला व्यापारी मनोज गुप्ता और देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार के व्यापारी राजेश गुप्ता के घर पर इस छापेमारी से जिले के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: एल्विश यादव को स्नेक वेनम केस में नहीं मिली बेल, वकील दायर करेंगे नई जमानत याचिका
यह भी पढ़ें: 44 साल का आशिक बना सिरफिरा दीवाना, एक तरफा प्यार में हुआ रिजेक्ट तो बना डाला बम
खबर अपडेट की जा रही है...
Updated on:
21 Mar 2024 11:17 am
Published on:
21 Mar 2024 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
