
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव के सिवान में सोमवार की सुबह प्रेमी युगल का शव महुआ के पेड़ पर एक ही दुपट्टेे के सहारे लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।
गोरखपुर जिले हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सिघौली गांव निवासी आंचल गौड पुत्री संजय गौड़ रविवार की रात घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। देर रात तक जब वह नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन आंचल का कहीं पता नहीं चला। इसी बीच संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव के लोग सोमवार की सुबह खेत की तरफ जा रहे थे तो देखा कि सिवान में महुआ के पेड़ से एक ही दुपट्टे के सहारे युवक-युवती का शव लटक रहा है। ग्रामीणों की सूचना में भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा। युवक की पहचान गांव के ही अंशु कुमार के रुप में हुई। घटना की जानकारी पर पहुंचे युवक व युवती के परिवार के लोगों ने दोनों की शिनाख्त की। शव जमीन से काफी उपर लटकने की बात सामने आने के बाद परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की।
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ अंशुमान मिश्र फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य संकलन में जुटी है। कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद व अपराण निरीक्षक दीपक कुमार दूबे ने घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। विजय नारायण प्रसाद का कहना है कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद स्थित स्पष्ट हो जाएगी कि यह हत्या है अथवा आत्महत्या।
Published on:
19 Sept 2022 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
