सर्विलांस की सूचना पर गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में हारुन नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथी भागने में सफल रहे।
शनिवार की सुबह हुई मुठभेड़
देवगांव पुलिस को शनिवार की सुबह 6.45 बजे सूचना मिली कि कुछ बदमाश बोलेरो से वाराणसी की तरफ जाने वाले हैं। बदमाश गंभीरपुर की तरफ से आ रहे हैं। बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।
पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान
बदमाशों के आने की सूचना के बाद पुलिस ने लालगंज और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग शुरू कर दी। तभी गंभीरपुर की तरफ से बोलेरो आती दिखी । पुलिस ने बोलेरो रोकने की कोशिश की तो बदमाश वाहन रोककर भागने लगे।
फयरिंग में बदमाश को लगी गोली
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वे मसीरपुर ईंट भट्टे की तरफ भागने लगे। तभी उनकी बोलेरो कीचड़ में फंस गई। बोलेरो पर सवार हारुन नाम के बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हारुन के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। इसके बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे पकड़ लिया।
क्या कहते हैं अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि बदमाश के पास से बरामद बोलेरो चोरी की है। बदमाशों ने उसे 12 दिसंबर को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर के पास से चोरी किया था। बदमाश के पास तमंचा और कारतूस भी बरामद की गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेः गजब! कारपेंटर सलमान ने तीन लाख में कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दूल्हे खूब कर रहे पसंद
बदमाश के खिलाफ आठ मुकदमें दर्ज
पुलिस के मुताबिक हारुन के खिलाफ आजमगढ़ और जौनपुर जिले में आठ मुकदमे दर्ज हैं। उनके गैंग के अन्य सदस्यों की खोजबीन जारी है। आरोपी पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी।