19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवन से हुआ प्यार तो नगमा बनी नेहा, 2 बच्चों और पति को भी छोड़ा

दो बच्चों की मां को पड़ोस के रहने वाले युवक से प्रेम हो गया। इसके बाद उसने पति और दो बच्चों को छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया।

2 min read
Google source verification
मंदिर में शादी के दौरान पवन और नेहा उर्फ नगमा

मंदिर में शादी के दौरान पवन और नेहा उर्फ नगमा

मऊ जिले में एक मुस्लिम महिला ने प्रेमी के लिए पति और अपने दो बच्चों को छोड़ दिया। महिला ने प्रेमी से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया। इसके बाद मंदिर में शादी कर ली। यह शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी है।

चार साल पहले बाराबंकी हुई थी नगमा की शादी
मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के सैयदवाड़ा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मुस्लिम महिला नगमा का निकाह चार साल पहले बारबंकी जिले में हुआ था। निकाह के बाद उसके दो बच्चे भी हुए। पति-पत्नी और बच्चे खुश थे। पिछले दिनों नगमा मायके आई। इसके बाद वह ससुराल नहीं गई।

IMAGE CREDIT: patrika

मायके में पड़ोसी पवन से हुआ प्यार
नगमा के मायके में पवन चौहान नाम का युवक रहता था। दोनों का घर एक ही मुहल्ले में है। दोनों कब एक दूसरे से प्यार कर बैठे उन्हें पता ही नहीं चला। फिर क्या था दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई। दोनों को अलग करने की कोशिश भी हुई लेकिन परिवार नाकाम रहा।


नगमा ने पति से मांगा तलाक
नगमा की प्रेम कहानी जब पति को पता चली तो उसने विरोध किया। नगमा को समझाने की कोशिश भी की गई लेकिन वह नहीं मानी। नगमा पवन से शादी की जिद पर अड़ गई। पवन भी अपने परिवार से बगावत कर बैठा। इसके बाद नगमा ने अपने पति से तलाक देने को कहा। पति के पास भी कोई विकल्प नहीं था। इसलिए उसने तलाक दे दिया।

IMAGE CREDIT: patrika

बच्चों को भी भूल गई नगमा
पति से तलाक के बाद नगमा ने दोनों बच्चों को अपने पति को सौंप दिया। बच्चे अपने पिता के साथ बाराबंकी चले गए। वहीं नगमा पवन के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। पवन भी उसका साथ छोड़ने को तैयार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ेंः डीजे पर चार हुए नैना और मुस्कान किन्नर बन गई बीरू की दुल्हनिया


प्रेमी के लिए नगमा ने छोड़ दिया धर्म
दोनों की प्रेम कहानी क्षेत्र के समाजसेवी लोगों तक पहुंची तो उन्होंने हस्तक्षेप किया। दोनों परिवारों को समझाया। इसी बीच नगमा ने मुस्लिम धर्म छोड़कर पवन को अपनाने की बात कहने लगी। फिर क्या था लोग मान गए और नगमा अपने प्रेमी के लिए धर्म छोड़ नेहा बन गई।

IMAGE CREDIT: patrika

मंदिर में हुआ दोनो का विवाह
नगमा के नेहा बनने के बाद सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा स्थित मंदिर में शादी हुई। हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। लोगों ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया। अब नेहा अपने पति पवन के साथ ससुराल में है।