
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट पर हुए चुनाव में मतगणना चल रही है। अब तक 20 राउंड गिनती हो चुकी है। 14 राउंड निगती बाकी है। वर्तमान में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर 1814 मतों की बढ़त बना ली है। जबकि बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि आजमगढ़ संसदीय सीट के लिए 23 जून को मतदान हुआ था। चुनाव में सपा मुखिया ने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है। जबकि बीजेपी से दिनेश लाल यादव निरहुआ व बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को मैदान में उतारा है। इसके अलावा दस अन्य प्रत्याशी मैदान में है। रविवार को बेलइसा स्थित एफसीआई गोदाम में निर्धारित समय आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई।
शुरू से ही सपा बसपा और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिली। करीब 15 राउंड तक धर्मेंद्र यादव निरहुआ पर बढ़त बनाए हुए थे लेकिन इसके बाद निरहुआ ने बढ़त बनानी शुरू की तो वह लगातार बढ़ती गयी। अब तक 20 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 159167 मत हासिल कर पहले स्थान पर हैं। जबकि सपा के धर्मेंद्र यादव 162167 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं जबकि बसपा के गुड्डू जमाली 138590 मत के साथ तीसरे स्थान पर है। अभी 15 राउंड की गिनती बाकी है। जिस तरह से सपा और बीजेपी के प्रत्याशी एक दूसरे के आगे पीछे हो रहे हैं उसमें माना जा रहा है कि अंत में कोई भी बाजी मार सकता है।
Published on:
26 Jun 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
