17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को लेकर जारी किया ये निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में हुई चर्चा।

2 min read
Google source verification
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट

Azamgarh Colactorate

आजमगढ़. मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकताओं के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। इसमें अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्यो को पूरा कराने तथा कर वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा में कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, राजस्व/चकबन्दी वादों का निस्तारण, दवाओं/चिकित्सकों की उपलब्धता, एम्बूलेंस सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, संस्थागत प्रसव, राज्य/14वां वित्त आयोग, विधवा, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, नई सड़कों का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, नगरीय स्ट्रीट लाइट, ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन, पारदर्शी किसान सेवा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना, मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाने हेतु वर्मी कम्पोस्ट यूनिट स्थापना से संबंधित कार्यक्रम खाद्य/बीज उपलब्धता एवं वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आई सी डी एस (कुपोषण मुक्त गांव), 50 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि नये हैण्डपम्प 1303 के सापेक्ष 1106 लगाये गये हैं, उनका भौतिक सत्यापन करें तथा बचे हुए हैण्डपम्पों को जल्द से जल्द लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्यान वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, खाद्यान का वितरण मानक के अनुसार करें। उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

इस अवसर पर पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बीके सिंह, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीएसओ देवमणी मिश्र, जिला सूचना अधिकारी डॉ. जितेन्द्र प्रताप सिंह आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Ran Vijay Singh