
हाथ की मेहंदी छूटी नहीं, धुला मांग का सिंदूर
आजमगढ़ एक सप्ताह पूर्व ससुराल की दहलीज पर कदम रखने वाली नवविवाहिता के हाथ की मेहंदी अभी छूटी भी नहीं थी कि बुधवार की शाम सड़क हादसे में पति की मौत के बाद विधाता ने उसकी मांग का सिंदूर धुल दिया। दुर्घटना अहरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर-बरईपुर मोड़ के समीप हुई। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी ग्राम निवासी वीरेंद्र सिंह (27) पुत्र मातबर सिंह राजस्थान प्रांत के जयपुर शहर में प्राइवेट नौकरी करता था। बीते 21 जून को वीरेंद्र की शादी संपन्न हुई थी। नवविवाहिता नेहा बाबुल का घर छोड़ पिया के घर की दहलीज में कदम रखने के बाद हंसी-खुशी नवविवाहित जीवन गुजार रही थी कि अचानक उसकी खुशियों में ग्रहण लग गया।
बुधवार की शाम वीरेंद्र बाइक लेकर घर से निकला था। क्षेत्र के शाहपुर बरईपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ जाने से बाइक सवार वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना से आहत वीरेंद्र की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर
आजमगढ़. तरवां थाना क्षेत्र के पल्हना बाजार के पास दो बाईकों की आपस में टक्कर हो गयी। जिसमें धर्मराज कन्नौजिया (60) पुत्र कनई निवासी बांसूपुर थाना मेंहनगर गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरी मार्ग दुर्घटना सिधारी थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के पास हुई। मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अनिल यादव (19) पुत्र चन्द्रपति बाईक से आजमगढ़ जा रहा था कि तिवारीपुर गावं के पास एक अन्य बाईक ने उसकी बाईक को टक्कर मार दिया जिससे अनिल घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अनिल धर्मराज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मारपीट में एक घायल
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के अटहरा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। जिसमें पराग राम वर्मा (40) पुत्र घनश्याम वर्मा घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
By- रणविजय सिंह
Published on:
28 Jun 2018 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
