1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OLX पर खरीदी बाइक, बेचने वाले ने किया ऐसा फ्रॉड की सुनकर हैरान रह जाएंगे

ऑनलाइन सेकेंड हैंड बाइक खरीदना डॉक्टर को पड़ा भारी।

less than 1 minute read
Google source verification
OLX Fraud

प्रतीकात्मक फोटो

आजमगढ़. सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल एंव राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में तैनात चिकित्सक ने ओएलएक्स एप के जरिए एक बाइक खरीदी। उन्होंने बाइक मालिक के खाते में 60 हजार रूपये डाल दिया लेकिन वाहन मालिक जालसाज निकला और बाइक के साथ फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर जहानागंज पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।


सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल एंव राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के डॉ. राजीव कुमार पुत्र कृष्णालाल ने दो अगस्त को पुराने सामान बेचने का ऑन लाइन एप ओएलएक्स पर बिक रही एक अपाचे बाइक देखी। बाइक राम विनय यादव के नाम थी। चिकित्सक ने 62 हजार में बाइक क्रय की। वाहन मालिक ने प्रमाण में अपना आधार कार्ड, बीमा का कागज के साथ हाथ से लिखा बेची नामा दे दिया। इसके बाद चिकित्सक ने उसके बताए गये बैंक खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। वाहन मालिक ने शेष कागजात को देने के लिए डॉक्टर से सात अगस्त को मिला। मौका मिलते ही वह बाइक लेकर फरार हो गया। बैंक खाता की डिटेल से पता चला की वह खाता सर्वेश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी वाजिदपुर थाना कप्तानगंज के नाम है। इस खाते से पूरा पैसा अंशदीप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के नाम पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Ran Vijay Singh