1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपी राजभर बोले- अब तक छिपाया गया सुहेलदेव का इतिहास, सरकार इंटर- ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रम में करे शामिल

सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने इतिहासकारों पर महाराजा सुहेलदेव के इतिहास को छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि सुहेलदेव के स्वर्णिम इतिहास को उच्च शिक्षा के पाठयक्रमों में शामिल किया जाए।

2 min read
Google source verification
ओपी राजभर को केक खिलाते पार्टी कार्यकर्ता

ओपी राजभर को केक खिलाते पार्टी कार्यकर्ता

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय ओपी राजभर ने इतिहासकारों और पूर्ववर्ती सरकारों पर महाराजा सुहेलदेव के इतिहास को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि महाराज सुहेलदेव राजभर की जीवनगाधा और शौर्यकथा को उच्च शिक्षा के पाठयक्रम में शामिल किया जाए। उनके इतिहास पर और अधिक शोध की जरूरत है। ओपी राजभर सुहेलदेव को भारत रत्न देने की मांग भी कर चुके हैं।


सुहेलदवे पर शोध की जरूर
ओपी राजभर ने कहा कि पूर्व के इतिहासकारों ने महाराजा सुहेलदेव राजभर के इतिहास को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन आज देश और प्रदेश का हर बच्चा उनके शौर्य से वाकिफ है। शोध में यह भी जानने की कोशिश होनी चाहिए कि इतिहासकारों ने ऐसा क्यों किया? इसपर काम करने की जरूरत है।


सुहेलदेव से जुड़े स्थलों का हो सुंदरीकरण
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महाराजा सुहेलदेव के जीवन से जुड़े स्थलों, टीलों का सुंदरीकरण कराए। सुहेलदेव राजभर राष्ट्र, समाज, संस्कृति और सभ्यता की लड़ाई लड़ने वाले महान योद्धा थे। 20 साल पहले वाराणसी के सारनाथ में महाराजा सुहेलदेव राजभर के स्वर्णिम इतिहास से देश के हर व्यक्ति को अवगत कराने संकल्प लिया था अब वह संकल्प पूरा होता नजर आ रहा है।


गुमनामी का जीवन जी रहा राजभर समाज जागा
ओपी ने कहा कि आज हर आम और खास महाराजा सुहेलदेव के शौर्य को जान चुका है। गुमनामी की जिंदगी बसर कर रहा राजभर समाज भी जाग गया है। हमें आगे बढ़ना है। अपनी लड़ाई इसी तरह लड़ते रहना है।

यह भी पढ़ेंः

केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- अधिग्रहण पर शोर गलत, विकास होगा तो जमीनों की जरूरत पड़ेगी ही


गरीबों की मूल परेशानी शिक्षा और चिकित्सा
उन्होंने कहा कि आज गरीब वंचित समाज की मूलभूत परेशानी शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार है। समाज में शांति एवं समानता की सबसे ज्यादा जरूरत है। सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होना चाहिए। देश में सब को एक समान अनिवार्य एवं फ्री शिक्षा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः

सांसद निरहुआ का स्वामी प्रसाद पर तंज, बोले- हम तो राम के वंशज, अपनी वे जाने


शराबबंदी और आरक्षण की लड़ाई होगी तेज
ओपी ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की लड़ाई पार्टी को और तेज करना है। महिलाओं को हर क्षेत्र में 50 फीसदी आरक्षण के लिए महिला हक और अधिकार रैलियां और तेज की जाएंगी। हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती।

यह भी पढ़ेंः

यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट किया मेरा हेडफोन गिर गया, RPF ने छह घंटे में ढूढ़ निकाला


सुहेलदेव को भारत रत्न देने की कर चुके हैं मांग
ओपी राजभर सुहेलदेव को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है कि उनके बलिदान और शौर्य को देखते हुए उन्हें यह मिलना ही चाहिए। कुछ लोग है जो सिर्फ परिवार के लिए काम करते हैं। सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने हैं लेकिन हम समाज के लिए काम करते हैं और समाज के उत्थान की लड़ाई लड़ते रहेंगे।