
प्रतीकात्मक फोटो
छपरा-लखनऊ ट्रेन संख्या 15054 से एक युवक बलिया आ रहा था। उसका हेडफोन ट्रेन से गिर गया। उसने रेलमंत्री के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए मदद मांगी। इसके बाद आरपीएफ ने तलाश शुरू की। करीब छह घंटे की मेहनत के बाद हेडफोन बरामद कर लिया गया। हेडफोन युवक के एक मित्र को दे दिया।
बलिया का रहने वाला है युवक
बलिया के गड़वार क्षेत्र के पखनपुरा निवासी नीतीश यादव लखनऊ गया था। मंगलवार को वह छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15054 से बलिया लौट रहा था। चलती ट्रेन में सतीश गेट के पास खड़ा था। तेज हवा के कारण उसका हेड फोन यूसुफपुर और बलिया के बीच कहीं गिर गया।
सतीश ने रेलमंत्री को किया था ट्वीट
हेडफोन गिरने की जानकारी होने पर सतीश ने रेलमंत्री के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए मदद मांगी। रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी जोनल कार्यालय वाराणसी को भेजी। इसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए।
यह भी पढ़ेंः
गाजीपुर आरपीएफ को सौंपी गई खोजने की जिम्मेदारी
अधिकारियों ने गाजीपुर आरपीएफ को हेडफोन खोजने का निर्देश दिया। इसके बाद गाजीपुर से लेकर युसूफपुर तक रेलवे ट्रैक पर हेडफोन की तलाश शुरू हुई। छह घंटे के प्रयास के बाद हेडफोन बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ेंः
आरपीएफ बोली- दोस्त को सौंप दिया हेडफोन
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि करीब छह घंटे तक ट्रैक सर्च किया गया। इसके बाद कहीं जाकर हेडफोन मिला। उसके बाद यात्री को हेडफोन मिलने की सूचना दी गई। यात्री के कहने पर हेडफोन उसके साथी को सौंप दिया गया।
Published on:
28 Jan 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
