
अरेस्ट
आजमगढ़. निजामाबाद क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव में शनिवार की शाम 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता ने बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों के खिलाफ पुत्री का गला घोंटकर मार डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के लखमनपुर पट्टी लाला राय ग्राम निवासी चंद्रशेखर यादव की 24 वर्षीय पुत्री बबीता की शादी निजामाबाद क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव निवासी प्रदीप यादव पुत्र गौरीशंकर यादव के साथ हुई थी। ससुराल में रह रही बबीता की शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर मृतका की ससुराल पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। इस मामले में मृतका के पिता ने निजामाबाद थाने में तहरीर दिया कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उनकी पुत्री का गला घोंटकर उसे मार डाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित किए गए पति प्रदीप यादव, ससुर गौरीशंकर यादव के साथ ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
By Ran Vijay Singh

Published on:
26 Nov 2018 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
