8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फिल्म शूटिंग के नाम पर नाबालिग मॉडल के उतरवाए कपड़े, मां को कमरे से किया बाहर, बना लिया अश्लील वीडियो

फिल्म शूटिंग के नाम पर दूसरे समुदाय के युवकों ने नाबालिग छात्रा की अश्लील फिल्म बना ली। छात्रा की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

2 min read
Google source verification
rape.jpg

बरेली में नाबालिग लड़कियों को फिल्म में काम के नाम पर फंसाया जाता था। फिल्म उनकी अश्लील फिल्म बना ली जाती है। यह पूरा खेल एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण लोगों में गुस्सा भी दिख रहा है।


उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली है छात्रा
उत्तराखंड के नैनीताल के काठगोदाम की रहने वाली नाबालिग लड़की कक्षा 11 की छात्रा है। पढ़ाई के साथ वह छात्रा मॉडलिंग भी करती है। वह फेमस मॉडल बनना चाहती है।


विज्ञापन देख जाल में फंसी छात्रा
छात्रा के मुताबिक सोशल मीडिया पर फतेहगंज पूर्वी के टिसुआ गांव निवासी इमरान ने फिल्म बनाने का विज्ञापन शेयर किया था। उस पर इमरान का फोन नंबर लिखा था। छात्रा ने फोन पर इमरान से बात की। इसके बाद उसे बायोडाटा भेजा।


आरोप-शॉट फिल्म बनाने के लिए फरीदपुर बुलाया था इमरान
छात्रा का आरोप है कि बातचीत के बाद इमरान ने उसे एक शॉट फिल्म की स्क्रिप्ट भेजी थी। उसने कहा कि फिल्म बनानी है। इस स्क्रिप्ट को तैयार कर लो। इसके बाद उसने शूटिंग के लिए फरीदपुर बुलाया। छात्रा उसके झांसे में फंसकर फरीदपुर पहुंच गई।


ब्यूटी पार्लर में कराया मेकअप
छात्रा ने बताया कि वह अपनी मां के साथ फरीदपुर पहंची तो इमरान उसे एक ब्यूटी पार्लर ले गया। वहां उसका मेकअप कराया। इसके बाद इमरान और उसके साथी छात्रा को फिल्म बनाने के लिए ले गए। फिल्म में छात्रा को प्रेमिका का रोल लेकर अश्लील सीन कराए गए।


दूसरे ब्यूटी पार्लर में उतरवाए कपड़े
आरोप है कि शूटिंग करने के बाद इमरान छात्रा को दोबारा एक ब्यूटी पार्लर में ले गया। वहां छात्रा की मां को बाहर निकाल दिया गया। ब्यूटी पार्लर में मौजूद दो लड़कियों ने मेकअप के बहाने उसको निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद इमरान उसके केबिन में घुस गया। इमरान को केबिन में देखकर छात्रा शोर मचाते हुए वहां से भागकर मां के पास पहुंची।

यह भी पढ़ेंः

ओपी राजभर ने क्यों कहा झाड़ू-बेलन लेकर तैयार रहे महिलांए, CM के शहर में क्या है उनका प्लान?


मां-बेटी ने की थाने में शिकायत
ब्यूटी पार्लर से छात्रा और उसकी मां सीधे थाने पहुंची। यहां उन्होंने इमरान और उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी। छात्रा ने आरोप लगाया कि शूटिंग के दौरान भी प्रेमिका का रोल देकर उसके साथ अश्लील हरकतें की गई लेकिन तब वह उनके इरादे को नहीं भांप पाई।

यह भी पढ़ेंः

साहब! मौत पर तो मत करिए राजनीति, आखिर क्यों नहीं गिरफ्तार हो रहा डॉक्टर, पैसा के लिए मेरी जिंदगी खत्म कर दी


एसओ बोले-आरोपियों की तलाश में दे रहे दबिश
फरीदपुर थानाध्यक्ष दया शंकर ने बताया कि छात्रा की शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।