
बढ़ते प्रदूषण लेवल को लेकर प्रदर्शन
आजमगढ़. नगर के रोडवेज परिक्षेत्र में परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से सड़कों पर बस खड़ी कर अनावश्यक रूप से अनियंत्रित प्रेशर हार्न के जरिये ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण किये जाने से क्षुब्ध प्रयास सामाजिक संगठन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मंगलवार को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग किया।
सामाजिक संगठन प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि निगम के चालक व परिचालक रोडवेज व उसके आस-पास बेतरतीब ढंग से बसों को खड़ाकर यात्रियों की प्रतिक्षा में बसो के इंजन घंटों चालू रखकर लगातार प्रेशर हार्न इस्तेमाल करते है जिससे ध्वनि प्रदूषण के साथ ही वायु प्रदूषण की स्थिति उत्पन्न रहती है। जिसके कारण रोडवेज व आस-पास के लोगों का जीना मुहाल हो गया। यहीं नहीं, ध्वनि प्रदूषण से जहां बुजुर्गों को हृदय रोग के लिए घातक है वहीं वायु प्रदूषण से स्थानीय व आस-पास के लोगों सांस लेना भी दूभर हो गया है। आपत्ति जताने पर रोडवेज के मनबढ़ चालक व परिचालक मारपीट पर आमादा हो जाते है। ऐसे में रोडवेज के समीप बढ़ रहे ध्वनि व वायु प्रदूषण पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आवश्यक कार्यवाही करें ताकि स्थानीय लोगों प्रदूषित सांस लेने से बचाव हो सके।
कोषाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र पाठक व अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित डेसिबल तक ही ध्वनि उत्पन्न करने की अनुमन्यता के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद रोडवेज बसों द्वारा बेतहाशा एवं मनमाने ढंग से ध्वनि एवं वायु प्रदूषण फैलाने का पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं है। साथ ही पारिस्थितिक तंत्र को रोडवेज के इस कृत्य से बड़ी क्षति हो रही है। जिसे रोकना अत्यन्त आवश्यक है ताकि मानव जीवन, पर्यावरण की सुरक्षा का उपाय हो सके और न्यायालय के आदेश का पालन हो सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में सचिव इंजी. सुनील यादव, राजीव शर्मा, आलोक लहरी, डॉ. हरगोविन्द विश्वकर्मा, शम्भूदयाल सोनकर, भोलू दुबे, हरिश्चन्द्र, रविशंकर सिंह, शिवप्रसाद पाठक, अभिमन्यु, रामजन्म मौर्य, कन्हैया मौर्य आदि मौजूद रहे ।
BY- RANVIJAY SINGH
Published on:
20 Mar 2018 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
