29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब ट्रेन में अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे यात्रा, बस यह होेगी शर्त

रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अब रेल यात्री मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी सफर कर सकेंगे। बस शर्त यह है कि उन्हें टिकट आनलाइन लेना होगा। करीब डेढ़ वर्ष के बाद यह सेवा शुरू होने से लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब वे मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी सफर कर सकेंगे। शर्त यह है कि वह टिकट आनलाइन ही अनुमन्य होंगे। लाकडाउन के बाद संक्रमण के खतरों को भांपते हुए ट्रेनों में अनारक्षित टिकट सेवा बंद कर दी गई थी। स्थितियां समान्य होते ही लगभग डेढ़ वर्ष के लंबे अंतराल पर यह सेवा कुछ ही ट्रेनों में बहाल हुई है। इससे आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि समाज का एक बड़ा तबका है जो अनारक्षित टिकट से ही ट्रेनों में यात्रा करता रहा है। कारण कि इनके पास इतना धन नहीं होता कि वे सीट आरक्षित कराकर सफर कर सकें। खासतौर पर मजदूर वर्ग। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कोविड संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने यह सेवा बंद कर दी थी। कारण कि अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वालों की संख्या काफी अधिक होती थी। ट्रेन की बोगियों में भारी भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा कई गुना तक बढ़ गया था।

ट्रेनों में अनारक्षित टिकट की बिक्री न होने से बड़ा वर्ग प्राभावित था। सबसे ज्यादा निचले तबके को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। हालांकि अब रेलवे प्रशासन ने अपने पुराने निर्णय पर पुनर्विचार किया है। अनारक्षित सेवा सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी बहाल कर दी गई है लेकिन शर्त यह है कि उन्हें टिकट आनलाइन बुक कराना होगा। अब लोग किसी भी ट्रेन की अनारक्षित बोगियों में आनलाइन टिकट पर सफर कर सकते हैं। यात्रियों को टिकट आनलाइन ही बुक करना होगा। काउंटर से टिकट नहीं मिलेगा।