23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बृजभूषण सिंह और पहलवानों के प्रदर्शन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान, कही ये बात

Rajnath Singh on Brij Bhushan Singh: राजनाथ सिंह ने अपनी बेटी की ससुराल में बृजभूषण सिंह पर बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajnath Singh

राजनाथ सिंह की बेटी की ससुराल आजमगढ़ में है।

Rajnath Singh on Brij Bhushan Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों और पहलवानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को महिला पहलवानों के धरने प्रदर्शन पर हुए सवाल पर उन्होंने दावा किया कि जल्दी ही इस मामले का समाधान निकलेगा। बृजभूषण की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने ज्यादा कुछ ना कहते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है। इंतजार कीजिए समाधान निकलेगा।

बेटी की ससुराल पहुंचे थे राजनाथ
राजनाथ सिंह बुधवार को आजमगढ़ के अतरौलिया के भैरोपुर गांव पहुंचे थे। यहां उनकी बेटी की ससुराल है। उनकी बेटी की सास का 18 मई को निधन हो गया था। बेटी के ससुरालियों को सांत्वना देने वो उनके घर पहुंचे। इसी दौरान कुछ मीडियाकर्मियो ने उनसे सवाल कर दिया। बृजभूषण पर जवाब देने से भाजपा के नेता अब तक बचते रहे हैं। राजनाथ सिंह ने भी इस पर बोला जरूर लेकिन सिर्फ इतना ही कहा कि जल्दी ही समाधान निकाला जाएगा, जांच चल रही है। हालांकि इस दौरान केंद्र सरकार की राजनाथ सिंह ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश विकास की राह पर है और 2024 में भी भाजपा सत्ता में लौटेगी।

बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवान कर रही हैं प्रदर्शन
यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहते हुए कई लड़कियों का यौन शोषण करने का आरोप है। इस मामले में सिंह के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है। मशहूर महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग के लिए लंबे समय से प्रदर्शन कर रही हैं।


यह भी पढ़ें: VIDEO: सांड ने सींग पर उठाकर 2 फीट हवा में उछाल दिया शख्स