25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब माध्यमिक शिक्षक को मिलेगा ऑनलाइन अवकाश, बस करना होगा यह काम

माध्यमिक स्कलों के शिक्षक भी अब ऑनलाइन अवकाश ले सकेंगे। महानिदेशक विजय किरन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जल्द ही यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब माध्यमिक स्कूलों के भी शिक्षक ऑनलाइन छुट्टी ले सकेंगे। महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एक महीने के अंदर इस प्रक्रिया को लागू करने के आदेश दिए हैं। इससे शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें अवकाश के लिए भटकना नहीं होगा। वे सीधे मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन छुट्टी अप्लाई कर अवकाश पर जा सकेंगे।

करीब 90 हजार शिक्षकों को मिलेगा नई व्यवस्था का लाभ
महानिदेशक विजय किरन आनंद का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब मानव संपदा पोर्टल से छुट्टी लेने की प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। एक महीने के भीतर इस प्रक्रिया को लागू करने के आदेश दिए गए हैं। इस निर्णय से राजकीय और एडेड स्कूलों के करीब 90 हजार शिक्षकों को लाभ होगा। शिक्षक भी इस नई व्यवस्था को लेकर उत्साहित हैं।

एक जगह मिलेगा शिक्षक और कर्मचारियों का पूरा ब्योरा
महानिदेशक विजय किरन आनंद इसे मिशन मोड पर पूरा करने के निर्देश दिया है। कारण कि मानव संपदा पोर्टल पर कर्मचारियों का ब्यौरा अपलोड करने के निर्देश काफी पहले दिया गया था लेकिन मॉनिटरिंग न होने से अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है। इससे अवकाश की ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने में भी दिक्कत आ रही है।

इसके लागू होने के बाद शिक्षकों की तैनाती, छुट्टियों, तबादले, इंक्रीमेंट आदि सभी जानकारियां एक जगह मिल जाएगी। खास बात है कि इस पोर्टल पर कर्मचारी या शिक्षक की सर्विस बुक भी होगी। यानि विभाग के साथ शिक्षकों के काम भी आसान हो जाएंगे।

सभी विभागों में लागू है मानव संपदा पोर्टल व्यवस्था
सरकार ने मानव संपदा पोर्टल सभी सरकारी कार्यालयों में लागू कर दिया है, लेकिन अभी तक ज्यादातर जगह पुरानी व्यवस्था ही चल रही है। इससे दिक्कतें हो रही हैं। अब इस व्यवस्था को पूरी तरह लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

इसके लागू होने से खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर होने वाले खेल बंद हो गए हैं। उनका सारा रिकार्ड एक जगह हो चुका है। इससे एक ही आधार कार्ड पर दो जगह नौकरी करने वाले फर्जी शिक्षकों भी आसानी से पकड़ में आ रहे है। इसलिए इसपर फोकश और बढ़ा दिया गया है।