
आजमगढ़. फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सजई गांव में शनिवार की देर शाम को लाउडस्पीपकर से मदरसे में नमाज के पूर्व अजान को लेकर हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तनाव को देखते हुए गांव में रविवार को दूसरे दिन भी पुलिस फोर्स तैनात रही।
सजई गांव के बीबी साहेब के स्थान पर मदरसा स्थित है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक उक्त मदरसे में बगैर लाउडस्पीकर के अजान होता था। शनिवार को लाउडस्पीकर लगाकर देर शाम मदरसे से अजान होने लगा। दूसरे पक्ष के कुछ युवक वहां पहुंच कर विरोध करने लगे। अजान का विरोध कर रहे युवकों पर एक पक्ष के लोगों ने अचानक पथराव कर दिया। जिससे तीन युवक घायल हो गए थे। सूचना पर सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद, कोतवाल केके गुप्त फोर्स के साथ पहुंच गए थे।
पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में 28 वर्षीय सुहेल पुत्र मोहम्मद रजा, दानिश पुत्र शकिल, दूसरे पक्ष के आयुष पुत्र भारत, पवन पुत्र रामअवध व अंकित शामिल है। एहतियात के तौर पर फूलपुर में रविवार को भी फोर्स तैनात रही। फूलपुर कोतवाल का कहना है कि स्थिति शांत है। दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
By Ran Vijay Singh
Published on:
30 Dec 2019 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
